Tuesday, June 5, 2012

Haryana Board declares Result of Class XII on 05/06/2012

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया । हमेशा  की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए अपना दबदबा बरकरार रखा । लड़कियों का पास प्रतिशत 77.22 रहा जबकि केवल 60.27 प्रतिशत लड़के पास हुए । रेगुलर परीक्षार्थियों का परिणाम 67.82 प्रतिशत रहा जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में से 59.370 प्रतिशत ही पास हो पाए। इस बार परीक्षा परिणाम का एक रोचक तथ्य यह भी है कि सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया । सरकारी स्कूलों का परिणाम जहाँ 69.60  प्रतिशत रहा वहीं प्राइवेट स्कूलों के केवल 65.21 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए । इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों का परिणाम ग्रामीण के मुकाबले कमजोर रहा । शहरी 65.18 प्रतिशत पास हुए तो ग्रामीण 70.97 प्रतिशत पास हुए । सोनीपत जिला 79.53 प्रतिशत परिणाम के साथ सबसे आगे रहा ! शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल का जिला झज्जर दूसरे  नम्बर पर तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र हूडा का जिला रोहतक चौथे नंबर पर रहा, जबकि यमुनानगर इस दौड़  में सबसे पीछे रह गया ।

अपना रिजल्ट जानने के लिए परीक्षार्थी यहाँ क्लिक करें अथवा यहाँ अपना परिणाम देखें