Monday, June 25, 2012

पीजीटी भर्ती के लिए गुड एकेडेमिक रिकॉर्ड की शर्त हटाने की प्रक्रिया पूरी

शिक्षक बनने की तमन्ना रखने वाले हजारों युवाओं के लिए राहत  खबर है कि हरियाणा में होने जा रही 14216 पीजीटी की भर्ती में गुड एकेडेमिक रिकॉर्ड की शर्त जल्द ही हटा ली जाएगी । इस सन्दर्भ में सरकार की ओर से प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है । आज सोमवार को इस फैसले पर अंतिम मोहर लग सकती है । इस से पहले शिक्षक भर्ती बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने हेतु एक अनिवार्य शर्त रखी थी कि दसवीं, बारहवीं तथा स्नातक डिग्री में से दो में कम से कम 50% और एक परीक्षा में कम से कम 45% अंक होना आवश्यक है । परन्तु अभ्यर्थियों ने प्रारम्भ से ही इस नियम का विरोध करना शुरू कर दिया था और आखिर में सरकार ने उनकी बात को मानते हुए यह फैसला ले लिया है कि नए सेवा नियमों से गुड एकेडेमिक रिकॉर्ड शब्द को हटा लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त चार साल के अनुभव वाले अभ्यर्थियों को TET से छूट अभी बरकरार रहेगी, इस सन्दर्भ में सरकार ने फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है । हालांकि केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने इस सन्दर्भ में हरियाणा सरकार को नोटिस भी जारी किया हुआ है कि इस प्रकार की छूट असंवैधानिक है, इसे हटाया जाये, परन्तु सरकार की ओर से अभी कोई संकेत नहीं मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि यह शर्त भी हटेगी या नहीं ।

स्रोत : दैनिक भास्कर (www.nareshjangra.blogspot.in)