हरियाणा शिक्षा विभाग में विज्ञापित 14216 पीजीटी के पदों के लिए पात्र अध्यापक संघ की मांग पर सरकार गुड अकेडमिक रिकॉर्ड की शर्तें हटाने पर राजी हो गयी है, इस विषय को लेकर पात्र अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल कल मुख्यमंत्री से मिला। मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को पीजीटी भर्ती में दसवीं, बारहवीं तथा स्नातक परीक्षा में से कोई दो परीक्षाओं में 50% व एक में 45% अंकों की शर्त के बारे में बताते हुए यह दलील दी कि आज से 10-15 साल पहले दसवीं, बारहवीं में अंक बहुत कम आते थे इसलिए यह नियम गलत तथा अन्यायपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने संघ की बात पर विचार करते हुए इस नयी सेवा शर्त को हटाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है तथा ओएसडी महेंद्र चोपड़ा को आगामी कार्यवाही के लिए आदेश दे दिए गए हैं। यदि सूत्रों की मानें तो अब पीजीटी भर्ती हेतु गुड अकेडमिक रिकार्ड की शर्त जल्द ही हट सकती है और अधिक से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
स्रोत: दैनिक जागरण