हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग ने मौलिक विद्यालयों (कक्षा आठ तक) के मुख्याध्यापक के 5548 नए पद सृजित किए हैं । निदेशालय द्वारा जारी पत्र 15/66-2010 HRM-II-(3) के माध्यम से इन सभी पदों पर प्रोमोशन हेतु केस मांगे गए हैं । इन सभी पदों को पदोन्नति द्वारा ही भरा जाना है, जिसके तहत 85% पद टीजीटी से भरे जायेंगे, 7% हिन्दी, 7% संस्कृत और 1% पदों को को पंजाबी सी एंड वी की पदोन्नति करके भरा जाना है । सेवा नियमों के अनुसार प्रोमोट होने के इच्छुक अध्यापकों के लिए निम्नलिखित योग्यताएं अनिवार्य की गयी हैं:
1. बीए/ बीएससी तथा मौलिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा कम से कम 50% अंकों से बीए/ बीएससी तथा 1 वर्षीय शिक्षा स्नातक (बी एड)
2. TGT, हिन्दी, संस्कृत अथवा पंजाबी अध्यापक के पद पर कम से कम 5 वर्ष का अनुभव
इस विषय में अधिक जानकारी व विभागीय पत्र पढने के लिए यहाँ क्लिक करें ।