Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
हरियाणा सरकार ने डी एड की इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों को पीआरटी की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी
है। स्कूल शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव और हरियाणा
विद्यालय शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन सुरीना राजन ने 7 दिसंबर को इसकी घोषणा कर दी थी। इससे पहले शिक्षा बोर्ड मुख्यालय भिवानी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल
उनसे मिला था। सुरीना राजन ने बताया है कि जेबीटी छात्रों
से उनकी बातचीत हुई है। उनकी मांग थी कि हरियाणा शिक्षक भर्ती
बोर्ड
प्राइमरी टीचरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रखी है उसमें भाग लेने की अनुमति उन्हें भी दी जाए। इंटर्नशिप जुलाई 2013 में पूरी होनी है। उसके बाद
ही उन्हें जेबीटी का डिप्लोमा मिलेगा। उनकी यह मांग मान ली है। वे भरती
प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे लेकिन टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) पास
होना जरूरी है। अगर उनका चयन हो गया और डिप्लोमा में पास हो गए तो ज्वाइन
करा लिया जाएगा।