हरियाणा सरकार ने सेवा के दौरान कार्य क्षेत्र से संबंधित उच्च कौशल या डिग्री प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग ने सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, सभी विभाग अध्यक्षों, मंडलायुक्तों, रजिस्ट्रार पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट, सभी उपायुक्तों एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) तथा सभी बोर्ड, निगमों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंध निदेशकों को पत्र लिखकर इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। पत्र के अनुसार वेतन संशोधन कमेटी ने सरकारी कर्मचारियों को सेवा के दौरान प्रासंगिक उच्च कौशल प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के मद्देनजर यह सुझाव दिया था। नई व्यवस्था के अनुसार डिग्री पाने वाले कर्मचारियों को दो अतिरिक्त वेतन वृद्धियां दी जाएंगी। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सामान्य प्रशासन विभाग के परामर्श से शीघ्र ही ऐसे कौशल एवं शैक्षणिक योग्यताओं को अधिसूचित करें, जिन्हें विभिन्न कैडरों के लिए उच्च कौशल या शैक्षणिक योग्यता माना जा सके। इस संबंध में प्रासंगिक दिशा निर्देश भी तैयार किए जाएंगे ताकि अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित उच्च कौशल प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों को समय पर अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ मिल सके।
साभार: विभिन्न समाचार पत्र