Friday, April 13, 2012

Special Educator Test (SET) in Haryana on 29 April

एचटेट के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब अशक्त बच्चों को पढ़ाने के लिए भर्ती किये जाने वाले शिक्षकों हेतु एक और परीक्षा (एसईटी) शुरू कर रहा है। अब तक सामान्य शिक्षकों को ही भर्ती से पहले एचटेट पास करना होता था। अब अशक्त बच्चों को पढ़ाने वाले विशेष शिक्षकों को भी परीक्षा एचटेट जैसी ही एक परीक्षा देनी होगी। हरियाणा में अब पहली बार स्पेशल एजूकेटर टेस्ट (एसईटी) होगा। यह परीक्षा (एसईटी) 29 अप्रैल को आयोजित किये जाने का विचार है। बोर्ड की शैक्षणिक शाखा के सूत्रों से पता चला है कि
हरियाणा राज्य परियोजना निदेशक ने शिक्षा बोर्ड को पत्र क्रमांक TT CONST-41128 दिनांक 9 अप्रैल को जारी किया है जिसमें निदेशक ने इग्नू के 90 दिन का फाउंडेशन कोर्स पूरा करने वाले टीचर्स के लिए स्पेशल एजूकेटर टेस्ट (परीक्षा) शिक्षा बोर्ड के माध्यम से कराने की हिदायत दी है। परीक्षा का संचालन, परीक्षा परिणाम व अन्य सभी प्रबंध हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ही करेगा। शिक्षा बोर्ड एसईटी 29 अप्रैल को संचालित करेगा। एसईटी की परीक्षा के लिए केंद्र पंचकूला में ही बनाए जाने का प्रस्ताव है।

स्रोत: दैनिक जागरण