Saturday, April 28, 2012

हरियाणा में बी टेक कोर्स के लिए फीस निर्धारित

सत्र 2012-13 के लिए हरियाणा सरकार की फीस निर्धारण समिति ने सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के लिए बी टेक कोर्स की फीस निर्धारित कर दी है, जिसका विवरण निम्न प्रकार से है:
1) चौo देवी लाल मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज, पन्नीवाला मोटा (सिरसा) के लिए 30000/- रुपये
2) वाई ए एम सी, फरीदाबाद के लिए 49000/- रुपये
3) गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार के लिए 45000/- रुपये
4) इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजिनीयरिंग एंड टेक्नोलोजी, कुरुक्षेत्र के लिए 65300/- रुपये
5) इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंस्ट्रुमेंटेशन इंजिनीयरिंग, कुरुक्षेत्र के लिए 38904/- रुपये
6) चौo चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के लिए 14050/- रुपये (लड़कियों के लिए 9550/- रुपये)

7) इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजिनीयरिंग एंड टेक्नोलोजी, एमडीयू रोहतक के लिए 62315/- रुपये 
8) डीबीसीआर, मुरथल के लिए 42350/- रुपये
9) बी पी एस महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के लिए 45400/- रुपये
10) इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलोजी, कुरुक्षेत्र के लिए 40000/- रुपये