हरियाणा में मेवात जिले के लिए अब टीचरों की भर्ती अलग से की जायेगी । इस जिले में जो टीचर भरती होंगे, वे अपना पूरा सेवाकाल मेवात जिले में ही निभाएंगे और उनका तबादला किसी अन्य जिले में नहीं हो सकेगा। प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह इस सन्दर्भ में सर्विस रूल्स अधिसूचित किए हैं। मेवात जिले में इस समय जो अध्यापक कार्य कर रहे हैं, उन्हें तीन महीने में यह बताना होगा कि वे इस जिले में सेवा जारी रखना चाहते हैं या किसी अन्य जिले में तबादला करवाना चाहते हैं । हरियाणा में यह पहला अवसर है जब स्कूलों के लिए सर्विस रूल्स बनाते समय सरकार ने एक जिले के लिए अलग से नियम बनाते हुए अधिसूचना जारी गई है। हाल ही में अधिसूचित किए नए नियमों को ‘मेवात जिला स्कूल एजूकेशन ग्रुप सी, बी सर्विस रूल्स 2012’ नाम दिया गया है।