Monday, May 5, 2014

एचटेट के आयोजन को लेकर हरियाणा बोर्ड ने लिया यू टर्न

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट की परीक्षा को लेकर एक बार फ़िर यू टर्न ले लिया है। काबिलेगौर है कि कुछ ही दिन पहले बोर्ड की ओर से बयान आ रहा था कि पात्रता परीक्षा का आयोजन इस बार सितम्बर में ही करवाया जायेगा। परन्तु अब बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा सितंबर में नहीं
होगी, बल्कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इसके लिए नवंबर माह में करवाने की अनुमति मांगी है। इस संबंध में प्रपोजल शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों को भेज दिया गया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. जे गणेशन के अनुसार पात्रता परीक्षा सितंबर में करवाना संभव ही नहीं है। क्योंकि इस दौरान दसवीं व बारहवीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षाएं होती हैं। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में यदि तमाम परिस्थितियां सही रही तो नवंबर में ही पात्रता परीक्षा हो सकती है। इस संबंध में बोर्ड प्रशासन ने प्रपोजल तैयार कर उच्चधिकारियों को भेजा हुआ है। संभावना है कि जल्द ही अनुमति मिल जाएगी। 
साभार: समाचार पत्र  

For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE