Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज
मधुमेह अथवा डायबिटीज आज के दिन सर्वसाधारण रोग बन चुका है जो बहुत बार जानलेवा रूप ले लेता है। मधुमेह से ग्रस्त रोगी को शुगर का स्तर संतुलित बना कर रखना पड़ता है, जिसके लिये वह इन्सुलिन आदि के इलावा और भी विभिन्न प्रकार के उपाय करता है। परन्तु आचार्य बालकृष्ण जी का सुझाया यह उपाय आप करके देखेँ। आशा है कि निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। सदाबहार जो कि एक बड़ा ही सुलभ फूल है, हर जगह उपलब्ध है, मधुमेह में रामबाण की तरह काम करता है।आप
यह पोस्ट
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू
डॉट नरेशजांगड़ा डॉट
ब्लागस्पाट डॉट कॉम
पर पढ़ रहे
हैं। सदाबहार के फूल की तीन - चार कोमल पत्तियाँ चबाकर रस चूसने से मधुमेह रोग से राहत मिलती है। इसके अतिरिक्त सदाबहार के पौधे के चार पत्तों को साफ़ धोकर सुबह खाली पेट चबाएं और
ऊपर से दो घूंट पानी पी लें। इससे भी मधुमेह का इलाज होता है। यह प्रयोग कम से कम
तीन महीने तक करना चाहिए। एक अन्य उपाय भी आप कर सकते हैं - आधा कप गरम पानी में सदाबहार के तीन
- चार ताज़े गुलाबी फूल पांच मिनट तक भिगोकर रखें। उसके बाद फूल निकाल दें और यह
पानी सुबह ख़ाली पेट पियें। यह प्रयोग आठ से दस दिन तक करें। अपनी शुगर
की जाँच कराएँ, यदि कम आती है तो एक सप्ताह बाद यह प्रयोग पुनः दोहराएँ।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE