Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
फरवरी 2014 में संपन्न हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का संशोधित परिणाम हरियाना विदयालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया है। पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित होने की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर-अंदर परीक्षार्थियों से परीक्षा के प्रश्न पत्र एवं उत्तर कुंजी के प्रश्नों के सम्बंध में पुनः विश्लेषण एवम परीक्षण हेतु आपत्तियां मांगी गई थी। इस संबंध में बोर्ड मुख्यालय पर प्राप्त हुई इस तरह की आपत्तियों का विशेषज्ञों से परीक्षण करवाने के उपरान्त तीनों लेवल के जिन विषयों के जिन प्रश्नों के उत्तरों में परिवर्तन हुआ है उससे सम्बंधित तालिका एवं उसके आधार पर संशोधित परिणाम बोर्ड की वैबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र शीघ्र ही भिजवाए जा रहे हैं। बोर्ड के सचिव डॉ० जे० गणेशन ने आज इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र शीघ्र ही उनके द्वारा आवेदन-पत्र में भरे गए पतों पर भेज दिए जाएंगे।
साभार: समाचार पत्र
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE