Friday, August 2, 2013

हरियाणा के सीएम ने की घोषणा, 20 बच्चों वाले स्कूल चलते रहेंगे

हरियाणा में रेशनलाइजेशन के दौरान जिन स्कूलों में न्यूनतम 20 बच्चे रह गए हैं उन्हें फिलहाल इस सत्र में बंद नहीं किया जाएगा। जिन प्रिंटरों ने किताबें स्कूलों में नहीं पहुंचाई हैं उनकी बैंक गारंटी जब्त कर ली जाए और अफसरों पर कार्रवाई की जाए। ये निर्देश मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वीरवार को यहां स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 से ज्यादा बच्चों वाले प्राइमरी स्कूलों को इस सत्र में जारी रखा जाए। अलबत्ता अगर एक ही गांव में दो स्कूल हैं या एक ही परिसर में दो स्कूल हैं तो उनका विलय कर दिया जाए। एक किलोमीटर के दायरे से ज्यादा दूरी वाले स्कूलों का विलय न किया जाए। स्कूलों में किताबें न पहुंचने का कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें देरी बर्दाश्त नहीं होगी। किताबें समय पर भिजवाना सरकार की जिम्मेवारी है। आगे से किताबों की छपाई और वितरण समयबद्ध किया जाए। हरियाणा, पंजाब और एनसीआर के प्रकाशकों को प्राथमिकता दी जाए। भविष्य में किताबें कक्षा के अनुसार प्रकाशित करवाई जाएं। सीएम को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि प्रकाशक ने 70 फीसदी किताबों का प्रकाशन सुनिश्चित किया था और अफसरों ने पुष्टि की थी मगर किताबें समय पर नहीं पहुंचीं। इस पर मुख्यमंत्री ने अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और प्रकाशक की बैंक गारंटी जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विशेष समिति गठित कर दी जो किताबों की छपाई और वितरण प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि अब पहली, दूसरी कक्षा की 70 फीसदी किताबें पहुंच चुकी हैं। तीसरी से आठवीं तक की किताबों में देरी है। मुख्यमंत्री ने गुड़गांव में स्थापित होने वाले कॉमर्स कालेज के संबंध में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मानदंड सुनिश्चित करें ताकि बेहतर संस्थान स्थापित हो सके। इसके इलावा मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.highereduhry.com लांच की। प्रवक्ता ने बताया कि इससे विद्यार्थियों को फायदा होगा। पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन हो सकेगा। हर कालेज के पूरे विवरण के साथ-साथ पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध होगी। कर्मचारियों के सेवा रिकार्ड, प्रशिक्षण जानकारी, स्थानांतरण आदि की भी जानकारी उपलब्ध होगी। 
साभार: समाचार पत्र
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE