Tuesday, July 9, 2013

डीएड इंटर्नशिप हुई 90 दिन की

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नवीनतम निर्णय के अनुसार राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में इंटर्नशिप कर रहे डी एड इंटर्नस के लिए राहत भरी खबर है। बोर्ड के निर्णय के मुताबिक़ जिन इंटर्नस के 90 कार्य दिवस 15 जुलाई 2013 तक पूरे हो चुके हैं, उनकी इंटर्नशिप को पूर्ण मानते हुए मुख्य शिक्षकों को उन्हें कार्य भार मुक्त कर दिया जाना चाहिए और उनके ग्रेड सम्बंधित डी एड संस्थान एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 20 जुलाई 2013 तक भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रेड से सम्बंधित प्रोफोर्मा 15 जुलाई तक सभी प्राथमिक विद्यालयों को भिजवा दिए
जायेंगे। गौरतलब है कि 16 नवम्बर 2012 से प्रारम्भ हुई इंटर्नशिप 180 दिनों के लिए होनी थी परन्तु अब बोर्ड ने इसके लिए न्यूनतम 90 कार्यदिवस निर्धारित कर दिए हैं। हालांकि जिनके कार्य दिवस 180 से कम रहेंगे उन्हें ग्रेड में खामियाजा भुगतना जरूर पड़ेगा। क्योंकि बोर्ड ने जो फार्मूला दिया है, उसके अनुसार ग्रेड इंटर्नस के प्रदर्शन के साथ साथ उनकी उपस्थिति पर भी निर्भर करेगी, क्योंकि ग्रेड 180 कार्यदिवसों के अनुसार निकाली जानी है। इसके इलावा जिनके 15 जुलाई 2013 तक 90 कार्यदिवस पूर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें 15 जुलाई 2013 के बाद भी कार्यदिवस पूर्ण करने की अनुमति है, परन्तु वे 90 दिवस पूरे होते ही कार्यभार मुक्त कर दिए जायेंगे, जिससे उनकी ग्रेड आधी रह जाएगी।

सम्बंधित नोटिस और विद्यालयों के लिए प्रोफोर्मा यहाँ उपलब्ध है। 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE