Friday, December 21, 2018

17 जिलों में होगी वायु गुणवत्ता की जांच

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा में वायु प्रदूषण रोकने के लिए सक्रिय हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 17 जिलों में वायु गुणवत्ता जांचने के यंत्र स्थापित कर दिए हैं। 12 जिलों में एक जनवरी से तथा शेष में जनवरी के अंतिम पखवाड़े में वायु
गुणवत्ता की जांच शुरू हो जाएगी। इसका डाटा 24 घंटे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की निगरानी में रहेगा।
वर्ष 2012 में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला और रोहतक में प्रदूषण का स्तर जांचने के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है, लेकिन शेष जिलों में प्रदूषण का स्तर जांचने के लिए बोर्ड के पास कोई विकल्प नहीं थे। कई जिलों में विश्वविद्यालय बने हुए हैं, लेकिन वहां भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। बोर्ड ने अब 17 जिलों के 19 केंद्रों में हवा की गुणवत्ता जांचने के लिए यंत्र स्थापित कर दिए हैं। 12 जिलों में एक जनवरी से ऑनलाइन डाटा उपलब्ध होगा। सभी स्थानों पर आधुनिक मशीनें और यंत्र स्थापित कर दिए गए हैं।
एनसीआर के पलवल, वल्लभगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात, मानेसर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, भिवानी में आधुनिक मशीनें लग चुकी हैं। यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद में आधुनिक मशीनें स्थापित तो कर दी गई हैं लेकिन अभी उनमें सभी कार्य पूरे नहीं हुए हैं।