Thursday, August 24, 2017

सिरसा फतेहाबाद सहित हरियाणा-पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में माहौल तनावपूर्ण, डेरा समर्थकों ने दी 'खून की नदियां' बहाने की 'चेतावनी'

साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा मुखी की पंचकूला में होने वाली पेशी पर हरियाणा में टेंशन बढ़ गई है। पंचकूला के साथ-साथ सिरसा में लाखों लोग डेरे में लगातार पहुंच रहे हैं। कुछ डेरा समर्थकों
ने जिला कोर्ट से 500 मीटर दूर डेरा डाल लिया है। वहीं फतेहाबाद समेत विभिन्न जगह नामचर्चा घरों में जमा डेरा अनुयायी बाबा के खिलाफ फैसला आने की स्थिति में खून की नदियां तक बहाने की खुली चेतावनी देते नजर आए। 

  • डेरे के बहुत से समर्थक अभी भी सिरसा पहुंच रहे हैं। पिछले दो दिनों से लाखों समर्थक डेरे में पहुंच चुके हैं।
  • वहीं गुरुवार को लगभग 500 समर्थक सिरसा जिला कोर्ट से 500 मीटर दूरी पर सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। 
  • इसके बाद पुलिस व पैरामिलिट्री के लगभग 500 से ज्यादा जवान मौके पर पहुंचे। वहीं पंजाब जाने वाली बरनाला रोड बंद कर दिया गया है। इस वजह से सरदूलगढ़, मानसा जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। 
  • इसके बाद डीसी प्रभजोत सिंह व एसपी अश्विन शैणवी मौके पर जायजा लेने के लिए पहुंचे। 
  • सिरसा को अति संवेदनशील मानते हुए पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स व पैरामिलिट्री के 3 हजार जवान तैनात किए गए हैं।
  • दूसरी ओर फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर में रात में सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर नजर आई।

डबवाली में भी नामचर्चा घर में जुटे डेरा समर्थक: सिरसा से सटे डबवाली में भी नामचर्चा घर में डेरा समर्थक जुट गए हैं। कुछ अन्य समाज के लोगों ने भी उन्हें समर्थन दिया है।
डेरा अनुयायी बोले-कुछ भी करने से पीछे नहीं हटेंगे:
  • उधर फतेहाबाद जिले के टोहाना में रतिया रोड पर नामचर्चा घर में पहुंचे डेरा समर्थकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाबा के खिलाफ फैसला आया तो इसके लिए खून की नदियां क्यों न बहानी पड़ें, कुछ भी करने से पीछे नही हटेंगे।
  • सैकड़ों महिला-पुरुषों ने कहा कि सरकार भले ही धारा 144 लगाकर फोर्स बुला ले, लेकिन वे किसी से पीछे नहीं हटेंगे। वो किसी भी फोर्स से नही डरेंगे। जो भी बाबा की तरफ उंगली करेगा, उसका पूरा बेखौफी से मुकाबला किया जाएगा।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.