Sunday, May 14, 2017

व्हाइट हाउस में कैसे रहते और काम करते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति- जानिए अंदरुनी हाल-चाल

कुछ मिनट के अंदर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नए ट्वीट जारी करेंगे और सोशल मीडिया पर उनके तीखे शब्दों की बाढ़ जाएगी। ये शब्द उनके समर्थकों को जोश से भर देते हैं और विरोधियों को उत्तेजित कर
डालते हैं। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में लगभग एक दर्जन सीनियर सहायक सोफों के पीछे या खिड़कियों के पास खड़े थे। ट्रम्प अक्सर इसी तरह भीड़ के बीच काम करना पसंद करते हैं। वे दिन भर के काम निपटाकर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के संबंध में सीनेट की कार्यवाही देख रहे थे। 

बराक ओबामा ओवल ऑफिस को किसी पवित्र जगह की तरह मानते थे। वहां गिने-चुने सलाहकारों को आने की इजाजत थी। ट्रम्प के लिए यह कमरा किसी शाही दरबार हाल या मीटिंग हाल जैसा है। वे जब व्हाइट हाउस में होते हैं तो उसके दरवाजे सीनियर सहायकों और खास आगंतुकों के लिए खुले रहते हैं। यह ट्रम्प टॉवर की 26 वीं मंजिल पर उनके ऑफिस जैसा लगता है। ट्रम्प कहते हैं, लोगों ने कभी इस जगह का ऐसा उपयोग नहीं किया था। यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं। 
डोनाल्ड ट्रम्प ने 8 मई की रात को टाइम मैग्जीन के तीन िरपोर्टरों को व्हाइट हाउस के दौरे पर बुलाया था। उनके कार्यकाल के पहले तीन माह उथल-पुथल से भरे रहे हैं। फाइनेंशियल मार्केट नई ऊंचाइयों पर पहुंचे, सीरिया पर मिसाइल गिराई गई और दुनिया स्तब्ध रह गई। अगले 24 घंटों के भीतर उन्होंने रुस से उनके चुनाव अभियान के संबंधों की जांच कर रहे एफबीआई डायरेक्टर जेम्स कोमी को हटा दिया। 
हर राष्ट्रपति व्हाइट हाउस पर अपनी छाप छोड़ता है और ट्रम्प ने ऐसा करने में समय नहीं गंवाया है। ओबामा परिवार का पसंदीदा मॉडर्न आर्ट लगभग विदा हो चुका है। उनका स्थान पूर्व राष्ट्रपतियों एंड्रयू जेक्सन, टेडी रूजवेल्ट के पोर्ट्रेट सहित क्लासिक आयल पेंटिग ने ले लिया है। ओवल ऑफिस में सुनहरे परदों की जगह मैरून परदे लग गए हैं और सेना के झंडे लगे स्टैंड की संख्या बढ़ गई है। डाइनिंग रूम में बहुत बदलाव हुआ है। ट्रम्प यहां अखबारों के ढेर और फाइलों की ब्रीफिंग के बीच अक्सर खाना खाते हैं। ट्रम्प ने बताया, उन्होंने यहां अपने पैसे से क्रिस्टल के शैंडेलियर्स लगवाए हैं। दूसरी ओर की दीवार पर फायरप्लेस के ऊपर 60 इंच का फ्लैट स्क्रीन टीवी लग गया है। पहले यहां छोटे टीवी होते थे। 
ट्रम्प के साथ उपराष्ट्रपति माइक पेन्स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मेकमास्टर,प्रेस सेक्रेटरी शान स्पाइसर भी थे। राष्ट्रपति रिमोट उठाकर स्क्रीन टटोलते हैं और केबल न्यूज शो की पुरानी रिकॉर्डिंग से होते हुए उस दिन सीनेट की सुनवाई पर फॉक्स न्यूज की क्लिप देखते हैं। ट्रम्प के चुनाव अभियान से रूस के संबंधों पर नेशनल इंटेलीजेन्स के पूर्व डायरेक्टर जेम्स क्लैपर और पूर्व अटार्नी जनरल सैली येट्स की गवाही देखते हुए ट्रम्प कहते हैं,'उन्हें कुत्तों के समान अटकते हुए देखो। वे मुश्किल से सांस ले रहे हैं'। 
ओवल ऑफिस से 60 गज दूर राष्ट्रपति के रहने की जगह है। लिफ्ट ऑपरेटर ग्राउंड फ्लोर पर ट्रम्प का इंतजार कर रहा था। वे कहते हैं, दूसरी मंजिल पर रुकना। फिर अतिथियों से पूछते हैं क्या आप लोगों ने लिंकन बेडरूम देखा है। उपराष्ट्रपति पेन्स सीढ़ियों से आते हैं। प्रोटोकाल के तहत दोनों व्यक्ति एक हवाईजहाज या एक ही लिफ्ट में नहीं जा सकते हैं। 20 हजार वर्गफुट में फैले इस महल में ट्रम्प अधिकतर दिन अकेले ही रहे हैं। लगभग 100 लोगों का स्टाफ यहां काम देखता है। कुछ रसोइए और अन्य कर्मचारी भी हैं। ओबामा के समय एक्जीक्यूटिव मेंशन की दूसरी,तीसरी मंजिल प्राइवेट आवास थी। ओबामा की बेटियां और सास वहां कुछ अतिरिक्त बेड रूम में रहती थीं। पहली बार स्टाफ के अधिकांश लोगों ने इस जगह को मार्च, 2010 में देखा था जब ओबामा केयर कानून पास होने के बाद ओबामा दंपती ने पार्टी दी थी। अब ट्रम्प ने यहां बड़े पैमाने पर लोगों को बुलाना शुरू कर दिया है। 
टाइम रिपोर्टरों के साथ डिनर के दौरान ट्रम्प अपनी उपलब्धियां बताते हैं पर सवालों को टालते रहे। राष्ट्रपति कहते हैं, हम देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। हम खर्च में भारी कटौती कर रहे हैं। वे स्वीकार करते हैं कि उन्होंने कुछ गलतियां की हैं।