Tuesday, November 29, 2016

प्रेरणा: एक ऐसा टीचर जो बच्चों के पहले खुद देता है परीक्षा, ताकि बेहतर पढ़ा सकें

नौकरी पाने के लिए हर साल परीक्षाएं देते आपने कई लोग देखे होंगे, लेकिन जाखड़ांवाली गांव के डा.लक्ष्मीनारायण बेनीवाल सबसे अलग हैं। डा. बेनीवाल जनवरी 2008 में सरकारी अध्यापक और 2015 में सरकारी व्याख्याता बने, फिर भी आज तक नेट-जेआरएफ की परीक्षाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं, इन परीक्षाओं में
वे हमेशा देशभर में पहले तीन स्थानों पर ही रहते हैं। इसके पीछे उनकी जिद एक ही है कि इन परीक्षाओं से विषय पर उनकी पकड़ बनी रहे और वे बच्चों को स्कूल में बेहतर शिक्षा दे सकें। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। मूलत: सूरतगढ़ के रहने वाले डा.लक्ष्मीनारायण बेनीवाल अभी जाखड़ांवाली के सरकारी स्कूल में राजनीति विज्ञान के व्याख्याता हैं। जनवरी 2008 में कालीबंगा के प्राथमिक स्कूल में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। फिर जनवरी 2013 में उनका चयन माध्यमिक स्कूल में बतौर द्वितीय श्रेणी अध्यापक और 2015 में व्याख्याता पद पर चयन हुआ। व्याख्याता बनने के बाद उनकी जिद थी कि वे बच्चों को हमेशा रट्टा मरवाने के बजाय समझाने पर फोकस करें। इसके लिए उन्होंने तरकीब निकाली कि वे अपनी पढ़ाई करने की आदत कभी छूटने नहीं देंगे और नेट-जेआरएफ की परीक्षाएं देते रहेंगे। 
इसी सोच के साथ उन्होंने दिसंबर 2014 में पहली बार नेट-जेआरएफ की परीक्षा दी। फिर जून 2015, दिसंबर 2015 तथा जुलाई 2016 में क्रमश: दूसरी, तीसरी चौथी बार परीक्षा दी। खास बात यह रही कि 2015 में दी परीक्षा में वे देशभर में पहले स्थान पर रहे तो तीन बार तीसरे स्थान पर भी रहे। 
अब हाल ही में आए जुलाई 2016 परीक्षा के परिणाम में भी उन्होंने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है। 
लोक प्रशासन में एम. ए. तथा राजनीति विज्ञान में एम.ए एम फिल तथा पीएचडी कर चुके डा.बेनीवाल बताते हैं, इस पहल का उन्हें खासा फायदा भी हुआ। डेढ़ साल में उनकी पोस्टिंग जहां भी रही, वहां का राजनीति विज्ञान का परीक्षा परिणाम 97 से 100 फीसदी रहा। डा.बेनीवाल बताते हैं, इस जिद के पीछे वे अपने पिता गोपीराम मां कलावती को प्रेरणा मानते हैं। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.