Monday, November 2, 2015

रेलवे में इंजीनियर बनने का मौका; ऐसे करें तैयारी

रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में अगर अधिकारी बनने का सपना है, तो एससीआरए (स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेन्टिस) परीक्षा के लिए कमर कसने का वक्त आ गया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित यह परीक्षा 10 जनवरी 2015 को होगी। गणित सहित फिजिक्स या केमिस्ट्री विषय से 12वीं पास या गणित में स्नातक छात्र इस परीक्षा में बैठने के हकदार होंगे। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। रेलवे की इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को रेलवे की ओर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने का मौका मिलेगा। इसके बाद वे रेलवे में जूनियर स्केल पर अधिकारी नियुक्त होंगे। इस क्षेत्र में अनुभव के साथ-साथ आप इंजीनियरिंग की टॉप रैंकिंग पोस्ट पर काबिज हो सकेंगे। अगर आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो सबसे पहले इस परीक्षा के प्रारूप को समझना होगा। रेलवे की यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी। 200-200 (कुल 600) अंकों की इन परीक्षाओं में सामान्य दक्षता (पेपर-I), फिजिकल साइंस (पेपर-II) और मैथमेटिक्स (पेपर-III) के सवाल होंगे। सामान्य दक्षता टेस्ट में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और मनोविज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे, जबकि फिजिकल साइंस में फिजिक्स और केमिस्ट्री के सवाल होंगे। इन तीनों परीक्षाओं में क्वालिफाई करने के बाद परीक्षार्थी का साक्षात्कार होगा। तीनों परीक्षाओं के लिए दो-दो घंटे का समय निर्धारित होगा। सामान्य ज्ञान में मानव और पर्यावरण, इतिहास, राजनीति और समाजशास्‍त्र, भारत का संविधान और उसकी विशेषताएं और अर्थव्यवस्‍था से संबंधित प्रश्न होंगे। वहीं फिजिकल साइंस में केमिस्ट्री और फिजिक्स से जुड़े सवाल होंगे। पेपर-1 की तैयारी पर यदि सही समय दिया जाए, तो इसमें ज्यादा-से-ज्यादा अंक बटोरे जा सकते हैं। अंग्रेजी के लिए ग्रामर और वोकेब्लरी पर जोर दें। परीक्षा में यदि किसी प्रश्न के उत्तर में संदेह हो, तो अंदाज से कुछ मार्क करने से अच्छा है कि आप उसे हल न करें, क्योंकि इसमें गलत जवाब के लिए निगेटिव मार्किंग की व्यवस्‍था है। चूंकि अब परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं, तो ऐसे में सामान्य अध्ययन के लिए लूसेंट की सामान्य अध्ययन की पुस्तक पढ़ें। एनसीईआरटी किताबों की मदद लें। इसी तरह फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए दसवीं तक की पुस्तकों से सभी महत्वपूर्ण टॉपिक, परिभाषाएं, फॉर्मूले आदि को रिवाइज कर लें। गणित का भाग हल करते हुए पहले उन प्रश्नों के उत्तर दें, जो आसानी से हल हो जाएं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। कैलकुलेशन करने वाले प्रश्नों को बाद में ही हल करें। इसके साथ एसीआरए परीक्षा के पिछले दस साल के पेपर की रिविजन मॉक टेस्ट के रूप में करें। इससे आपकी स्पीड भी दुरुस्त होगी और एग्जाम के पैटर्न को समझने भी आसानी होगी। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में अगर अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं, तो परीक्षा में सफल होने के लिए एनसीईआरटी की किताबों को समझना जरूरी है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारअमर उजाला समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.