साभार: भास्कर समाचार
कैशलेस लेन-देन को गति देने के लिए सरकार 4 बड़े कदम उठा रही है। इनमें सभी मोबाइल फोन में भीम एप को इनबिल्ट करना और सभी बैंकों के लिए एक क्यूआर कोड भी शामिल हैं। ई कॉमर्स कंपनियों, रिटेल चेन और
टैक्सी सेवाओं से करार किया जाएगा। डिजिटल लेन-देन के लिए अधिकतर कमीशन तय होगा। दिसंबर 2016 में भीम एप से सिर्फ 2 करोड़ रु. का लेन-देन हुआ था।