Thursday, September 7, 2017

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित, केंद्र ने भी मांगी रिपोर्ट

साभार: भास्कर समाचार 
बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने एसआईटी गठित की है। इसका नेतृत्व आईजी स्तर के अधिकारी करेंगे। इसी बीच, कर्नाटक सरकार ने बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ
गौरी का अंतिम संस्कार कराया। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर गृह सचिव राजीव गौबा ने भी राज्य सरकार से मामले पर रिपोर्ट मांगी है। हिंदुत्ववादी राजनीति की मुखर आलोचक और 'लंकेश पत्रिका' की संपादक गौरी को मंगलवार रात घर के सामने गोली मारी गई थी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि जांच सीबीआई को सौंपने का विकल्प भी अभी खुला है। उन्होंने कहा, 'कलबुर्गी, पनसारे और दाभोलकर की हत्या में भी ऐसे ही हथियार इस्तेमाल हुए थे।' गौरी के घर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में हमले की वारदात कैद हुई है। गाड़ी से उतरकर अंदर जाती गौरी पर हेलमेट पहने एक शख्स ने फायरिंग की थी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। गौरी के खिलाफ फेसबुक पोस्ट के आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है।