साभार: जागरण समाचार
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी को ढूंढने के लिए हरियाणा पुलिस हाथ धोकर पीछे पड़ गई है। हनीप्रीत अपने कथित पिता राम रहीम की न केवल राजदार है, बल्कि उसके हर तरह के कामों में शामिल रही है।
हनीप्रीत के विदेश भागने की खबरों के बीच हरियाणा पुलिस ने इंटरनेशनल अलर्ट जारी कर दिया है। अगर वह विदेश में शरण ले चुकी तो पूरे मुल्कों की पुलिस उसे ढूंढने के लिए जुट जाएगी और यदि विदेश भागने की तैयारी में होगी तो किसी भी भारतीय एयरपोर्ट में उसे धर लिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक बीएस संधू के निर्देश पर आइजी (कानून व्यवस्था) एएस चावला ने हनीप्रीत को ढूंढने के लिए विभिन्न पुलिस पार्टियों का गठन किया है। करीब आधा दर्जन पुलिस पार्टियां हनीप्रीत को ढूंढने के लिए विभिन्न शहरों में निकाल दी गई हैं। भारत में उसके गुरुग्राम, दिल्ली, चंडीगढ़, फतेहाबाद और नोएडा में होने की सम्भावना जताई जा रही है। हनीप्रीत 25 अगस्त से ही रोहतक की सुनारिया जेल से रवाना होने के बाद से फरार है। हरियाणा पुलिस को आशंका है कि वह नेपाल भी भाग सकती है क्योंकि नेपाल में गुरमीत के काफी समर्थक और बिजनेस पार्टनर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत नेपाल सीमा पर भी हरियाणा पुलिस की एक टीम तैनात की गई है तथा हनीप्रीत को लेकर इंटरनेशनल अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। उसकी पहचान भी सार्वजनिक की गई है।
सौ तालों की चाबी बाबा की दुलारी: हनीप्रीत को गायब हुए दस दिन बीत गए। वह 5 अगस्त से रोहतक से गायब है। फतेहाबाद के विकास कुमार, रोहतक के संजय कुमार, हिसार के वेदप्रकाश और झज्जर के जितेंद्र कुमार के साथ अपनी मर्जी से जाने की बात कही जा रही है। विकास नाम का शख्स हरियाणा पुलिस का सिपाही (कमांडो) है। हनीप्रीत के मिलने पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी और बाबा के बारे में तमाम वह जानकारियां हासिल करेगी, जो उसके लिए जरूरी है।
हनी के बयानों के आधार पर धरा जाएगा गुरमीत: हनीप्रीत के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर डेरा प्रमुख के खिलाफ भी साजिश रचने की धाराओं 120-बी में मुकदमा दर्ज हो सकता है। फिलहाल पुलिस राम रहीम के खिलाफ सीधे तौर पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने से बच रही है।
हनीप्रीत की तलाश बेहद जरूरी है। वह सभी कुछ जानती है। उसे ढूंढने के लिए पुलिस ने कई पुलिस पार्टी बनाई हैं, जो विभिन्न शहरों में छापामारी कर रही हैं। हमने इंटरनेशनल अलर्ट भी जारी कर दिया। नेपाल बार्डर पर भी निगाह है। देश के सभी एयरपोर्ट अलर्ट किए जा चुके हैं। उसके विदेश भागने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। - बीएस संधू, पुलिस महानिदेशक, हरियाणा।