साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा अब बदल रहा है। आने वाले दिनों में बेटियां भी रोडवेज बसों में यात्रियों की टिकटें काटती नजर आएंगी। इससे पहले महिलाएं इस तरह के पदों पर नौकरी करना पसंद नहीं करती थीं, लेकिन बढ़ी महिला शिक्षा
बेरोजगारी के कारण बेटियां भी रोजगार के उन सेक्टरों में आगे रही हैं। जो अब तक उनके लिए अछूत माने जाते थे। अब रोडवेज कंडक्टर की नौकरी के लिए तो उनका उत्साह देखते ही बन रहा है। रोडवेज में कंडक्टर पद के लिए ली जाने वाली लिखित परीक्षा में प्रदेश भर से पहली बार करीब 15 हजार बेटियां बैठेंगी। इससे पहले इक्का-दुक्का बेटियां ही रोडवेज कंडक्टर की नौकरी के लिए आवेदन करती थी। 15 हजार में से सफलता कितनी बेटियों को मिलेगी यह तो बाद में पता चल पाएगा। लेकिन इतना साफ है कि आने वाले दिनों में रोडवेज बसों में महिला कंडक्टर जरूर होंगी। हालांकि प्रदेश में सिर्फ सिरसा में रोडवेज में अभी तक केवल दो महिलाएं ही ड्राइवर के पद पर नियुक्त हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रोडवेज बस भी काफी संख्या में महिलाएं ही चलाती नजर आएंगी। क्योंकि रोडवेज में हैवी व्हीकल लाइसेंस के लिए कई जिलों में महिलाओं ने भी ट्रेनिंग ले चुकी हैं या वे इस समय ले रही हैं।
एचएसएससी द्वारा कंडक्टर लिखित परीक्षा लेने के लिए प्रदेश में कुल 9 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें फरीदाबाद, बहादुगरढ़, पानीपत, जगाधरी, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, पेहोवा करनाल शामिल हैं। इस दौरान प्रदेश भर से कुल 930 कंडक्टर पद के लिए करीब 2.25 लाख युवाओं के इस परीक्षा में अपीयर होने की उम्मीद है। परीक्षा के लिए गुरुवार को एचएसएससी की साइट से एडमिट कार्ड भी निकलने शुरू हो गए हैं।
अगले 3 दिन डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
लिखितपरीक्षा के एडमिट कार्ड एचएसएससी की साइट से 4 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक निकलने शुरू होने थे। लेकिन पिछले तीन दिनों 4,5 6 सितंबर कोई भी परीक्षार्थी एचएसएससी की साइट से एडमिट कार्ड नहीं निकाल पाया। इसको लेकर हजारों परीक्षार्थी परेशान थे। लेकिन गुरुवार को उनकी समस्या का समाधान हुआ और एचएसएससी साइट से एडमिट कार्ड निकलने शुरू हो गए। अनेक परीक्षार्थियों ने इस दौरान अपने एडमिट कार्ड निकाले और कहां उनकी परीक्षा होगी इसका पता चल पाया।
10 और 17 को होगी परीक्षा, एक घंटे पहले इंट्री जरूरी: कंडक्टरके लिए लिखित परीक्षा प्रदेश में दो दिन 10 17 सितंबर को ली जाएगी। डेढ़ घंटे की यह परीक्षा दो सत्र सुबह शाम को होगी। सुबह के सत्र में साढ़े 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम के सत्र में 3 बजे से लेकर साढ़े 4 बजे तक होगी। इस दौरान खास बात यह रहेगी कि सभी परीक्षार्थियों की इंट्री एक घंटे पहले तक होगी। इसके बाद परीक्षार्थियों को सेंटर में दाखिल होने में दिक्कत हो सकती है। लिखित परीक्षा सौ अंक की होगी और सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।