Tuesday, November 3, 2015

HTET: 10 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र पर, उसके बाद नो एंट्री

प्रदेश में 14 व 15 नवंबर को होने जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा में निर्धारित समय से दस मिनट पहले ही नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया जाएगा। नकल व बाहरी लोगों का हस्तक्षेप रोकने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने यह कदम उठाया है। सभी जिलों के डीसी, एडीसी, एसडीएम व सीटीएम परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर करेंगे। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी।

एडमिट कार्ड के साथ ले जाना होगा अटेस्टेड फोटो: फर्जी परीक्षार्थियों का प्रवेश रोकने के लिए बोर्ड द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में अलग से एक और फोटो लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह फोटो राजपत्रित अधिकारी से अटेस्ट कराना होगा। इससे फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ने में आसानी रहेगी।

हर परीक्षा केंद्र की होगी वीडियोग्राफी: परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए हर परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी की जाएगी। पूर्व में केवल संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की ही वीडियोग्राफी कराई जाती थी। इस बार हर परीक्षा केंद्र तीसरी आंख की निगरानी में होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि परीक्षा में खुद डीसी व एसपी निरीक्षण करेंगे ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रवेश शुरू करवा दिया जाएगा और दस मिनट पहले इस पर रोक लगा दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही होगी जांच: जैसे ही पात्रता परीक्षा के उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में घुसेंगे, उनको बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठा लगाना होगा। इसके साथ ही सीबीआइ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाले इंकलैस पैड से अंगूठे के निशान लिए जाएंगे और एडमिट कार्ड पर लगे अटेस्टेड फोटो की जांच की जाएगी। इसके बाद ही परीक्षार्थी को प्रवेश करने दिया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों सामने आए नकल के मामलों को लेकर बोर्ड नकल पर नकेल कसने का प्रयास कर रहा है। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.