Saturday, February 24, 2018

शिक्षा विभाग की तर्ज पर अब ITI में भी ऑनलाइन तबादले

साभार: जागरण समाचार 
शिक्षा विभाग की तर्ज पर अब कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में भी ऑनलाइन तबादला होंगे। इसके लिए नई स्थानांतरण नीति तैयार कर ली गई है जो पहली अप्रैल से लागू होगी। कौशल विकास एवं
औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि विभाग में फील्ड अफसरों व कर्मचारियों के कुल 6288 स्वीकृत पद हैं। इनमें प्रथम श्रेणी के 55, द्वितीय श्रेणी के 187 और तृतीय श्रेणी के 6046 पद शामिल हैं। नए सत्र में ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। 1हर साल 10 से 30 अप्रैल तक किसी भी आइटीआइ में नया ट्रेड शुरू करने या बंद करने फैसला कर लिया जाएगा। एक से 31 मई तक पदों की रिक्तियों की अधिसूचना जारी होगी और एक से 15 जून तक तबादले के इच्छुक कर्मचारी पसंदीदा स्टेशन का ऑनलाइन विकल्प भर सकेंगे। पात्र स्टाफ के 15 जुलाई तक स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें 15 दिन में नए स्टेशन पर ज्वाइनिंग करनी होगी। मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि तबादले के लिए कर्मचारी का एक स्टेशन पर सामान्य कार्यकाल पांच वर्ष का माना जाएगा परंतु तीन साल पूरे करने वाले कर्मचारी खाली पद व म्युचुअल आधार पर स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकता है। जिस कर्मचारी की सेवानिवृत्ति का एक साल बचा है उसका तबादला नहीं किया जाएगा। हालांकि कर्मचारी चाहे तो तबादला हो सकता है। स्थानांतरण में कर्मचारी की उम्र, दंपती, विधवा, विशिष्टजन या गंभीर बीमारी को ध्यान में रखकर वरियता दी जाएगी। कुल 80 अंकों में सर्वाधिक अंक लेने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। नई स्थानांतरण नीति लागू होने से पारदर्शिता आएगी और कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ेगी।