Sunday, February 18, 2018

कानूनी व तकनीकी बाधा दूर हुई तो पक्के होंगे अतिथि अध्यापक - CM

साभार: भास्कर समाचार 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के साथ अतिथि अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई। संघ ने बताया कि सरकार 14 हजार अतिथि अध्यापकों को पक्का कर सकती है। सीएम ने कहा कि जब तक
इन्हें पक्का नहीं किया जाता, तब तक उन्हें समान काम समान वेतन की प्रक्रिया के तहत वेतन दिया जाएगा। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के अध्यक्ष पारस शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री से हुई बातचीत से वे संतुष्ट हैं। उन्होंने आंदोलन स्थगित कर दिया है। सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगें पूरी करेंगे। शर्मा के अनुसार सीएम ने कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों को पक्का करना चाहती है, लेकिन इसके लिए कानूनी व तकनीकी बाधा