Sunday, February 25, 2018

CBSE: UGC-NET के लिए आवेदन 5 मार्च से 5 अप्रैल तक, परीक्षा 8 जुलाई को

साभार: जागरण समाचार 
केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) ने यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए नोटिफिकेशन शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसके तहत परीक्षा 8 जुलाई को आयोजित होगी। इसके लिए 5 मार्च से 5 अप्रैल तक आवेदन
किए जा सकेंगे। यूजीसी की ओर से नेट के लिए संशोधित नियमों के तहत सीबीएसई अधिसूचना जारी की है। इसके तहत इस बार नेट में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) का लाभ पाने के लिए आयु सीमा को दो साल बढ़ा दिया है। अब अधिकतम 30 वर्ष तक के विद्यार्थियों जेआरएफ के लिए योग्य होंगे। इस बार परीक्षा में अभ्यर्थियों को तीन के बजाय दो प्रश्नपत्र ही हल करने होंगे। ये प्रश्नपत्र क्रमश: 200 व 100 नंबर के होंगे, जिन्हें हल करने के लिए क्रमश: एक व दो घंटों का समय दिया जाएगा। गौरतलब है कि यूजीसी नेट का आयोजन सीबीएसई की ओर से किया जाता है।