Thursday, February 22, 2018

नौकरियों और दाखिलों में अब आर्थिक आधार पर आरक्षण नहीं, पत्र जारी

साभार: जागरण समाचार 
सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में अब आर्थिक आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर मनोहर सरकार ने पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार का फैसला पलटते हुए सभी प्रशासनिक सचिवों
को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में पूर्व हुड्डा सरकार ने 27 सितंबर 2013 को अधिसूचना जारी कर पंजाबी, ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत और अन्य सामान्य जातियों के गरीब लोगों को आर्थिक आधार पर दस फीसद आरक्षण दिया था। बाद में इस फैसले को कालिंदी वशिष्ठ व अन्य ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। अदालत ने विगत 7 दिसंबर को ही आर्थिक आधार पर आरक्षण बंद करने का फैसला सुना दिया था। बुधवार को मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष, आयुक्त, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार, उपायुक्त, एसडीएम और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को लिखित पत्र भेजकर आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था तुरंत प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए। शिक्षण संस्थाओं के साथ ही नौकरियों के मामले में भी यह आदेश लागू होगा।