Wednesday, February 21, 2018

7 बैंकों को धोखा देने वाला रोटोमैक का मालिक विक्रम कोठारी और बेटा हिरासत में, 14 खाते अटैच

साभार: भास्कर समाचार
सात बैंकों के 3,695 करोड़ रुपए नहीं चुकाने के मामले में सीबीआई और ईडी की टीमें रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उसके बेटे राहुल को हिरासत में लेकर सोमवार को दिल्ली रवाना हो गईं। हालांकि
अभी सीबीआई ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। इसी बीच, आयकर विभाग ने कोठारी के खिलाफ कार्रवाई कर उसके 14 बैंक खाते अटैच कर दिए हैं।