Saturday, January 20, 2018

Haryana: बोर्ड परीक्षा सांयकालीन सत्र में, सुबह होंगी नॉन-बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा की समय सारिणी घोषित करने के बाद प्रदेश में नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा भी दसवीं व
बारहवीं कक्षा के साथ-साथ ही चलेंगी। दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं दोपहर और नौवीं व ग्यारहवीं की कक्षाएं सुबह के सत्र में होंगी। हालांकि इन कक्षाओं की डेटशीट शिक्षा विभाग और प्रश्न पत्र शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा। सूत्रों ने बताया कि शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को ही डेटशीट से संबंधित एक ईमेल शिक्षा अधिकारियों को भेज दी थी, ताकि बोर्ड की डेटशीट से मिलान करके नौंवी व ग्यारहवीं कक्षा की डेटशीट तैयार की जा सके। इन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा सुबह के सत्र में आयोजित करने से परीक्षा संचालन में कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि सुबह 9 से साढ़े 11 बजे तक होंगी और दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च से दोपहर साढ़े 12 बजे से 3 बजे तक होंगी। इस दफा परीक्षा तीन की बजाय ढाई घंटे की ही होंगी।