Wednesday, January 31, 2018

सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 339 टीचर, एडिड स्कूलों से किए जाएंगे एडजस्ट, काउंसिलिंग 2 फरवरी को

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में को जल्द जल्द ही 339 टीचर मिलने वाले हैं। ये टीचर एडिड स्कूलों से सरकारी स्कूलों में एडजस्ट किए जा रहे हैं। दो फरवरी को निदेशालय में इनकी काउंसिलिंग होगी। यहां इन्हें इच्छानुसार
तीन स्थान चुनने का विकल्प दिया जाएगा। सरकारी स्कूलों में एडजस्ट होने वाले इन टीचर्स में सबसे ज्यादा 108 टीचर संस्कृत हैं। जबकि हिंदी के 108, पीटीआई 61, ड्राइंग के 42, कटिंग एंड टेलरिंग के 6, पंजाबी के 15, होम साइंस के 2 और उर्दू का एक टीचर को एडजस्ट किया जाएगा।