Wednesday, January 31, 2018

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 203 रन से बुरी तरह धोकर फाइनल में किया प्रवेश

साभार: भास्कर समाचार
शुभमन गिल (नाबाद 102) के शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रन से हरा दिया। फाइनल में अब भारत का सामना 3 फरवरी
को ऑस्ट्रेलिया से होगा। यूथ वनडे में यह भारत की पाकिस्तान के ऊपर सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड 174 रन (2006 में) का था। 
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 272 रन बनाए। गिल ने 102 रनों की नाबाद पारी में 94 गेंदों का सामना किया और सात चौके जमाए। कप्तान पृथ्वी शॉ ने 41, मनजोत कालरा ने 47, अनुकूल रॉॅय ने 33 और हार्विक देसाई ने 20 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवर में 69 रन पर सिमट गई।