Thursday, December 7, 2017

JEE मेन परीक्षा का दिन और समय खुद तय कर सकेंगे छात्र

साभार: जागरण समाचार 
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन) 2018 की परीक्षा देने वाले छात्र अब परीक्षा का दिन और समय खुद से ही तय कर सकेंगे। यह सुविधा ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा
देने वाले छात्रों को मिलेगी। हालांकि स्लॉट चयन की सुविधा उन्हें केवल पेपर-1 यानी बीई, बीटेक की ऑनलाइन परीक्षा के लिए ही मिलेगी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए स्लॉट या तारीख पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। एक से अधिक स्लॉट में बैठने पर छात्रों की उम्मीदवारी रद हो जाएगी। 
सीबीएसई ने जेईई मेन ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपना मनपंसद दिन व परीक्षा की पाली चुनने का विकल्प दिया है। अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि एक बार स्लॉट व तारीख का चयन करने के बाद उसमें किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बार जेईई मेन की रैंकिंग में 12वीं में आए अंक को वेटेज नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय रिपोर्टिग केंद्र पर 75 फीसदी अंकों के साथ अंकपत्र दिखाना होगा।