Wednesday, December 6, 2017

HTET आवेदनों में गलत आधार नंबर देने वालाें की सुनवाई सात से नौ दिसंबर तक होगी

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में कुछ ऐसे परीक्षार्थी पाए गए हैं जिनका एक आधार नंबर विवरण अलग-अलग है। ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने एक ही लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन किए
गए हैं अपना विवरण गलत दिया है, उनकी पात्रता/अभ्यर्थिता रद्द की जानी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि पात्रता/अभ्यर्थिता रद्द करने से पहले ऐसे परीक्षार्थी को सुनवाई का एक मौका दिया जा रहा है। परीक्षार्थी सात से नौ दिसंबर तक सभी दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय की विशेष परीक्षा सैल में गठित कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।