Thursday, December 7, 2017

HTET के लिए पांच लाख प्रतिभागियों को नापनी होगी 70 से 125 किमी की दूरी

साभार: भास्कर समाचार
HTET परीक्षा 23 24 दिसंबर को होनी है। इसके लिए हर जिले में परीक्षा केंद्रों का गठन किया है। परीक्षा के लिए पांच लाख से अधिक प्रतिभागियों को एक से दूसरे जिले में जाना होगा। इनमें 50% से अधिक महिलाएं हैं।
बोर्ड प्रशासन जिले के परीक्षार्थियों को साथ लगते जिलों में परीक्षा केंद्र देने की बात कह रहा है, लेकिन एक जिले के परीक्षार्थियों को साथ लगते चार जिलों में आवंटित किया जाएगा। यानि की हर परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए 70 से 125 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। वहीं, 23 24 दिसंबर को ठंड अपने पूरी तरह चरम पर होगी। कोहरे भी पड़ सकता है।