Friday, December 8, 2017

HRMS पर डाटा अपडेट नहीं करने वाले शिक्षकों को राहत, आज दोपहर तक मिलेगी सेलरी

साभार: जागरण समाचार 
शिक्षा विभाग ने एचआरएमएस (ह्यूमन रिसर्च मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर डाटा दुरुस्त नहीं करने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। इन कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से नवंबर माह की सेलरी दी जाएगी। साथ ही
सभी शिक्षकों और गैर शिक्षण स्टॉफ को पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले मुख्य सचिव कार्यालय ने सख्ती दिखाते हुए पोर्टल पर सेवा सत्यापन, छुट्टी खाता, सर्विस ब्रेक, जीपीएफ से जुड़े मामले, ऋण, एलटीसी, ड्यूटी से अनुपस्थिति, कोर्ट के मामले, पदोन्नति रिकॉर्ड अपडेट नहीं कराने वाले कर्मचारियों को नवंबर का वेतन जारी नहीं करने का निर्देश जारी किया था। इससे करीब बीस फीसद स्टाफ की सेलरी पर तलवार लटक गई थी। दैनिक जागरण ने यह मामला प्रमुखता से उठाया जिस पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशालय ने तनख्वाह जारी करने का फैसला कर लिया।