Thursday, December 14, 2017

शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार रोकने के लिए विजिलेंस विंग का गठन

साभार: भास्कर समाचार
शिक्षा महकमे में भ्रष्टाचार रोकने के लिए अलग से विजिलेंस विंग बनाई गई है। विजिलेंस ऑफिसर का जिम्मेदार महकमे के ज्वाइंट डायरेक्टर- प्रशासन-1 वीरेंद्र चौधरी को दी गई है। उनके साथ प्रभारी अधिकारी
असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल शर्मा को लगाया है। इस विंग में एक अधीक्षक, एक सहायक, एक क्लर्क और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी होंगे। विजिलेंस ऑफिसर महकमे के विजिलेंस से संबंधित सभी महकमों के नोडल अधिकारी होंगे। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक राजीव रत्तन ने आदेश जारी किए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों में कहा गया था कि सभी महकमों में विजिलेंस विंग होनी चाहिए और विजिलेंस अधिकारी भी लोअर रेंक का हो।