Thursday, December 7, 2017

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन को मिली मान्यता: मोदी का एक और प्रयास चढ़ा सिरे

साभार: जागरण समाचार 
जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 6 दिसंबर को साकार हो गया। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आइएसए) के अंतरिम सचिवालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किए जाने के साथ ही संस्था को कानूनी
मान्यता मिल गई है। इसके साथ ही भारत उन देशों की श्रेणी में शामिल हो गया, जिनमें संयुक्त राष्ट्र (यूएन) से संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों का मुख्यालय है।  
दो साल पहले 30 नवंबर 2015 को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आइएसए अस्तित्व में आया था। इसमें फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसका मुख्यालय गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान के सूर्य भवन में है। संगठन को कानूनी मान्यता प्रदान करने के लिए संबंधित 121 देशों में से 15 देशों का अनुमोदन आवश्यक था। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया गया। अपलोड करने के दौरान सूर्य भवन स्थित मुख्यालय में आइएसए के आर्थिक सलाहकार अग्रिम कौशल सहित अधिकतर अधिकारी उपस्थित थे।