Saturday, December 9, 2017

जाधव से मिलने पाक जाएंगी मां और पत्नी; भारतीय दूतावास का एक अधिकारी हमेशा रहेगा जाधव परिवार के साथ

साभार: जागरण समाचार 
जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाए गए कुलभूषण जाधव को उनकी मां और पत्नी से मिलने का मौका दिया जाएगा। पाकिस्तान इस बात के लिए भी तैयार है कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास का कोई
अधिकारी इन दोनों के साथ हमेशा रह सकता है। शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान के विदेश मंत्रलय ने भारतीय विदेश मंत्रलय को यह सूचना दी। सबसे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से पहले सिर्फ जाधव की पत्नी को मिलने देने का प्रस्ताव आया था। लेकिन, भारत की मांग के बाद अब उनकी मां को भी मिलने की सूचना दी गई है। जाधव की मां अवंतिका जाधव को इसकी जानकारी दे दी गई है। इसके बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता ने बताया कि 25 दिसंबर को जाधव को उनकी मां और पत्नी से मिलने की इजाजत दी जा सकती है।विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता रवीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या भारतीय दूतावास के अधिकारी का जाधव से मिलने को राजनयिक पहुंच कहा जा सकता है, तो उनका जवाब था कि तकनीकी तौर पर तो यह ऐसा ही है
भारत मांग रहा था राजनयिक पहुंच: जब से जाधव को गिरफ्तार किया गया है तभी से भारत यह मांग कर रहा है कि उसके नागरिक को राजनयिक पहुंच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इस बारे में दो दर्जन बार आग्रह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरफ से किया जा चुका है। स्वराज ने पिछले दिनों संसद में यह कहा था कि इस संबंध में उनके पत्र का जवाब तक पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने नहीं दिया है।