Saturday, December 16, 2017

डेरा मामला: देशद्रोह के आरोपी चमकौर की जमानत याचिका खारिज सुरेंद्र पर फैसला सुरक्षित

साभार: भास्कर समाचार
17 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा सिरसा में हुई पंचकूला को जलाने की मीटिंग में जो फैसले लिए, उन्हें जारी करवाने, प्लानिंग को जमीन पर उतारने के लिए हनीप्रीत से लेकर विपासना, चमकौर से लेकर आदित्य सहित
सभी ने मोबाइल पर बातें कीं। इनकी एक सीडी को पंचकूला पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने पुलिस को इस सीडी की कनवरसेशन को रिटर्न में देने के लिए कहा है। अब डेरा प्रमुख को छुड़वाने में खास भूमिका निभाने वाले लोगों के लिए मुसीबत बढ़ गई है। वहीं चमकौर की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पुलिस की ओर से कहा गया कि चमकौर से रिकवरी की जानी है। उसे जमानत दी जाए। सुरेंद्र धीमान ने की जमानत याचिका फैसला सुरक्षित रखा है।