Wednesday, December 6, 2017

लगातार 9 सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करेगा भारत, सात विकेट की जरूरत

साभार: भास्कर समाचार
टीम इंडिया लगातार नौ सीरीज जीतने के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी करने के बेहद करीब पहुंच गई है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन शिखर धवन (67), कप्तान विराट
कोहली (50) और रोहित शर्मा (नाबाद 50) के अर्धशतकों से अपनी दूसरी पारी 246/5 रन पर घोषित की। इस तरह श्रीलंका को जीत के लिए 410 रन का लक्ष्य मिला। स्टंप्स तक श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन था। श्रीलंका को जीत के लिए अभी 379 रन और बनाने हैं। ऐसे में टीम इंडिया की जीत की उम्मीद सबसे ज्यादा नजर रही है। श्रीलंकाई टीम ने अगर मैच ड्रॉ भी करा लिया तो भी सीरीज टीम इंडिया के नाम होगी और वह वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। 
श्रीलंका के गिरे तीन विकेटों में दो विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने और एक विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिया। जडेजा ने ओपनर दिमुथ करूणारत्ने (13) और नाइट वाचमैन सुरंगा लकमल (शून्य) को आउट किया। शमी ने सदीरा समरविक्रमा (पांच) को आउट किया। धनंजय डिसिल्वा (13) और एंजेलो मैथ्यूज (0) क्रीज पर थे। मैथ्यूज ने पहली पारी में टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी और अपने शतक के दम पर टीम को संभाला था। एक बार फि से उन्हें ही टीम को संभालने के लिए अंतिम दिन संघर्ष करना होगा। उनके साथ पहली पारी में शतक लगाने वाले चांडीमल को भी अभी पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना है। भारतीय गेंदबाज हर हाल में इन दोनों बल्लेबाजों को जल्द पैवेलियन भेजना चाहेंगे। 
  • 03 बार किसी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली 600 या इससे अधिक रन बना चुके हैं। दो बार ऐसा करने वाले सुनील गावसकर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया। 
  • 2818 रन बना चुके हैं विराट इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर। यह एक कैलेंडर ईयर में किसी बल्लेबाज का तीसरा सबसे बड़ा टोटल है। कुमार संगकारा (2868 रन, 2014 में) और रिकी पोंटिंग (2833 रन 2005 में) ही उनस आगे हैं। 
  • 02 विकेट ले चुके हैं जडेजा दूसरी पारी में, पांच ओवर में दो मेडन डालते हुए सिर्फ 5 रन किए 
  • 293 रन बनाए विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर। वे एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावसकर (289 रन, वि वेस्टइंडीज, 1978-79) का रिकॉर्ड तोड़ा। 
  • 610 रनबनाए विराट कोहली ने इस सीरीज की पांच पारियों में। वे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने में चौथे नंबर पर हैं। ग्राहम गूच (752), ब्रायन लारा (688) और मोहम्मद यूसुफ (665) उनसे आगे हैं। 
  • 07वां मौका है यह टेस्ट क्रिकेट में जब किसी कप्तान ने एक ही मैच में 200+ और 50+ की दो पारियां खेली हैं। उनसे पहले गावसकर (205, 73), गूच (333, 123), मार्क टेलर (334, 92), फ्लेमिंग (274, 69), ग्रीम स्मिथ (277, 85) और रिकी पोंटिंग (209, 89) ऐसा कर चुके हैं।