Thursday, December 14, 2017

बैंक खाते को आधार से जोड़ने की मोहलत 31 मार्च तक बढ़ी

साभार: भास्कर समाचार
केंद्र सरकार ने बैंक खाते को आधार नंबर से जोड़ने की समय सीमा अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दी है। यह 31 दिसंबर को खत्म होने वाली थी। मंगलवार को जारी अधिसूचना के तहत आधार के अलावा पैन या फॉर्म 60 देने
की तारीख भी 31 मार्च तक बढ़ाई गई है। इसी बीच, विभिन्न सरकारी सेवाओं और कल्याण योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य बनाने पर अंतरिम रोक की मांग पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ गुरुवार से सुनवाई शुरू करेगी। अभी तक इस केस की सुनवाई कर रही चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच ने कहा कि गुरुवार दोपहर बाद 2 बजे सुनवाई शुरू होगी। 7 दिसंबर को कोर्ट में केंद्र ने कहा था कि विभिन्न सेवाओं योजनाओं के लिए आधार अनिवार्य करने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ा सकते हैं। पैन को आधार से लिंक करने की तारीख भी 31 मार्च तक बढ़ाई जा चुकी है।