Tuesday, December 5, 2017

नियुक्ति के लिए एचटेट 2012-13 से लोअर मेरिट में आए नवचयनित जेबीटी ने घेरा पंचकूला शिक्षा सदन

साभार: भास्कर समाचार
नियुक्ति की मांग को लेकर जेबीटी टीचरों की ओर से चल रहा अमरण अनशन छठे दिन भी जारी रहा। लो मेरिट नो डेफिनिट जेबीटी टीचरों ने पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले जहां रविवार को सैकड़ों की संख्या में इन जेबीटी
टीचरों ने हरियाणा सरकार से जल्द नियुक्ति की मांग करते हुए एक महायज्ञ का आयोजन किया। वहीं, सोमवार को इन टीचरों ने सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन का घेराव कर दिया। सोमवार को एचटीईटी 2012-13 से लोअर मैरिट में आए नवचयनित जेबीटी टीचरों ने रोष व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा। प्रदेशाध्यक्ष संजय तालू ने बताया कि शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा था कि जैसे ही उच्च न्यायालय का निर्णय आएगा तभी नव चयनित जेबीटी के 12731 को एक साथ ज्वाइनिंग देने का काम करेगे। लेकिन केवल आठ हजार के आसपास ही शिक्षकों की ज्वाइनिंग की गई हैं। अध्यापकों का कहना है कि नवचयनित जेबीटी अध्यापकों को जल्द से जल्द ज्वाइनिंग का कार्य शुरू करे। संजय तालू ने बताया कि ज्वाइनिंग में अधिक समय लगाने से नवचयनित जेबीटी 2011 से एचटीईटी 2012-2013 से चयनित अध्यापकों में असंतोष तनाव का माहौल बना हुआ है। क्योंकि विभाग एक साथ ज्वाइनिंग देकर टुकड़ों में ज्वाइनिंग दे रही है। यदि सरकार इस समस्या का समाधान करना चाहती है तो सरकार सभी बचे हुए नवचयनित जेबीटी को एक साथ ज्वाइनिंग दे। टीचरों का कहना है कि सरकार विभाग की राजनीति का शिकार पढ़े लिखे अध्यापक हो रहे है। उनका कहना है कि एक ओर पढ़े लिखे जेबीटी अध्यापक रोड पर है वहीं दूसरी और सरकार अध्यापकों के साथ खिलवाड़ कर रही है। मांग को लेकर नवचयनित जेबीटी अध्यापकों ने सरकार शिक्षा विभाग के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया।