Monday, October 16, 2017

IS के पतन के बाद इराक में सरकारी फौज और कुर्दो के टकराव की आशंका

साभार: जागरण समाचार 
आतंकी संगठन आइएस के पतन के बाद इराक में अब उससे लड़ने वाले सशस्त्र बलों के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई है। स्वतंत्र कुर्द राष्ट्र की मांग को लेकर कुर्द लड़ाके इराक के सरकारी बलों के सामने आ गए हैं। कुर्दो ने
किरकुक तेल क्षेत्र और वायुसेना अड्डे की तरफ जाने वाले रास्ते को रोक दिया है। जिस रास्ते को रोका गया है वह इराक के प्रमुख तेल क्षेत्र की ओर जाता है और रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। क्षेत्र में पैदा हुए संकट का समाधान निकालने के लिए ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी इराक के कुर्दिस्तान इलाके में पहुंचे हैं। उनके इलाके के नेताओं से अच्छे रिश्ते हैं। वैसे ईरान भी स्वतंत्र कुर्द राष्ट्र के गठन का विरोधी है। कुर्दो और इराकी सरकार के बीच टकराव पिछले महीने आजादी को लेकर हुए जनमत संग्रह के बाद पैदा हुआ। इराकी सरकार द्वारा असंवैधानिक घोषित इस जनमत संग्रह में आजादी के पक्ष में लोगों ने मत डाला था।