Friday, October 13, 2017

हिमाचल में विस चुनाव नौ नवंबर को, गुजरात में दिसंबर में

साभार: जागरण समाचार 
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया है। राज्य में नई सरकार चुनने के लिए नौ नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। माना जा रहा है कि इसी बीच गुजरात चुनाव
दो चरणों में 10 से 15 दिसंबर के बीच होगा। इसकी घोषणा अगले एक हफ्ते में हो सकती है। मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इसके तहत 16 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामाकंन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर रहेगी। पिछले दिनों हुए चुनावों में ईवीएम को लेकर भी विवाद रहा था। ऐसे में हिमाचल में पूरा चुनाव वीवीपैट मशीन से होगा। सभी 68 विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ में मशीन और वीपीपैट की पर्ची की गिनती कर मिलान भी होगा। जाहिर है कि यही प्रक्रिया गुजरात में भी अपनाई जा सकती है। हिमाचल प्रदेश का चुनाव गुजरात से पहले कराने के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह फैसला मौसम की स्थितियों को देखते हुए लिया गया है। हिमाचल में जल्द ही बर्फबारी शुरू होने की आशंका रहती है।