Wednesday, September 13, 2017

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) नवम्बर 2017 में करवाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने HBSE को भेजी सिफारिश

हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को पत्र के माध्यम से इस वर्ष नवम्बर माह में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की सिफारिश की है। इस विषय में निदेशालय ने
हरियाणा सरकार द्वारा माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में दिए गए हलफनामे का हवाला दिया है और साथ ही लेवल 1 (पीआरटी), लेवल 2 (टीजीटी) और लेवल 3 (पीजीटी) की स्कीम, स्ट्रक्चर और कोर्स कंटेंट में भी कुछ परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। 
लेवल 1 (PRT) की पात्रता परीक्षा की स्कीम इस प्रकार रहेगी:

  • बाल विकास एवं पेडागोजी में 30 MCQ - 30 अंक 
  • भाषा हिंदी के 15 और अंग्रेजी के भी 15 MCQ - 30 अंक 
  • जनरल स्टडीज के अंतर्गत 10 MCQ मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) के, 10 MCQ तार्किक योग्यता (Reasoning) के और 10 MCQ हरियाणा के सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित - 30 अंक 
  • गणित के 30 MCQ - 30 अंक
  • पर्यावरण अध्ययन के 30 MCQ - 30 अंक

लेवल 3 (PGT) की पात्रता परीक्षा की स्कीम इस प्रकार रहेगी:




  • बाल विकास एवं पेडागोजी में 30 MCQ - 30 अंक 
  • भाषा हिंदी के 15 और अंग्रेजी के भी 15 MCQ - 30 अंक 
  • जनरल स्टडीज के अंतर्गत 10 MCQ मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) के, 10 MCQ तार्किक योग्यता (Reasoning) के और 10 MCQ हरियाणा के सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित - 30 अंक 
  • सम्बन्धित अध्यापन विषय में से 60 MCQ - 60 अंक
ध्यातव्य है कि टीजीटी (लेवल 2) की परीक्षा हेतु स्कीम कुछ समय में निदेशालय द्वारा जारी कर दी जाएगी।