Thursday, June 22, 2017

हिज्ब के दो और दुर्दात आतंकी ढेर: पंजाब में चार आतंकियों के दाखिल होने की सूचना, अलर्ट

सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर में हिजबुल मुजाहिदीन को एक और बड़ा झटका देते हुए बुधवार को दुर्दात आतंकी गुलजार अहमद उर्फ इब्राहिम और उसके साथी बासित को मार गिराया। बराथ कलां (सोपोर) का
रहने वाला गुलजार वादी में सक्रिय ए-श्रेणी के आतंकियों में शुमार था। उस पर आठ लाख का व उसके साथ मारे गए बासित अहमद मीर पर भी तीन लाख का इनाम था। दोनों से दो एसाल्ट राइफलें, पांच एके मैगजीन, 124 कारतूस और हथगोला बरामद हुआ है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। एसएसपी सोपोर हरमीत सिंह ने गुलजार और बासित के मारे जाने को एक बड़ी कामयाबी करार देते हुए बताया कि ये दोनों मंगलवार रात करीब नौ बजे अपने एक संपर्क सूत्र से मिलने पजलपोरा आए थे। इसका पता चलते ही आरआर और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के संयुक्त कार्यदल ने घेराबंदी कर ली थी। एसएसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए मनाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया सुबह साढ़े छह बजे आतंकियों की तरफ से गोलियां चलनी बंद हुई। इसके बाद मुठभेड़स्थल की तलाशी लेते हुए दोनों आंतकियों के शव व हथियार बरामद कर लिए गए। इस बीच उत्तरी कश्मीर में बंद की कई मोबाइल फोन व इंटरनेट सेवा को दोपहर को पुन: बहाल कर दिया गया। 
गुलजार और बासित के मारे जाने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया। कुछ लोगों ने हिंदा फैलाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वह नाकाम रहे। मारे गए दोनों आतंकियों को दोपहर बाद उनके पैतृक कब्रिस्तानों में दफनाया गया।
कई वारदातों में था हाथ: आतंकी गुलजार करीब आठ माह पहले हिजबुल में लौटा था। वर्ष 2015 में वह हिज्ब के बागी कमांडर क्यूम नजार के साथ लश्कर ए इस्लाम में चला गया था। इसी संगठन ने सुरक्षाबलों की मुखबिरी के संदेह में एक दर्जन लोगों की हत्या की थी। इनमें कई अलगाववादी संगठनों के कार्यकर्ता और पूर्व आतंकी भी थे।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.