Tuesday, June 20, 2017

राई खेल स्कूल में अनियमितता मामला: तत्कालीन स्टोर कीपर को दिया 9 लाख की रिकवरी का नोटिस

मोती लाल नेहरु खेलकूद विद्यालय में लंबे समय से सामान खरीद में गड़बड़ी के चल रहे आरोप- प्रत्यारोपों के बीच सोमवार को पहली बड़ी कार्रवाई की गई। इसे विद्यालय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की कार्रवाई
बताते हुए कहा कि स्कूल के हास्टल में कार्यरत सुपरिंटेंडेंट सुनील कौशिक के खिलाफ 13 अक्टूबर 2016 को की गई विभागीय जांच में मिली गड़बड़ियों के आधार पर करीब नौ लाख की रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। स्कूल के प्रशासकीय कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार शर्मा की ओर की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा कि जांच में पाया कि सुनील कौशिक ने स्टोर कीपिंग के काम में लापरवाही बरती। इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जांच रिपोर्ट में कहा कि 24 जुलाई 2015 में लिखे गए करीब पांच लाख रुपए के बाटा शूज, दो लाख रुपए कीमत के लिबर्टी शूज, 74 हजार रुपए कीमत के स्कूल बैग्स तथा 28 हजार 125 रुपए कीमत टीशर्ट अन्य सामान को बरसात की आड़ में कंडम दिखाने की कोशिश की गई। इन सबकी कीमत करीब नौ लाख रुपए आंकी गई है। प्रशासकीय अधिकारी ने लिखा है कि यह सामान विद्यार्थियों के लिए खरीदा गया था। यूनिफार्म जूतों के लिए विद्यार्थियों से फीस के साथ पैसा लिया जाता है। इस रिपोर्ट के आधार पर 17 जून 2017 को करीब नौ लाख रुपए की रिकवरी के आदेश का नोटिस जारी किया है। इसके अलावा सुनील पर पीएफआर के नियम 15.4, 15.7 के उल्लंघन का आरोप है। वहीं हरियाणा सरकार के कंडक्ट नियम 15 (IV) का भी रिपोर्ट में दोषी ठहराया गया है। बयान में कहा कि स्कूल प्रशासन स्कूल में हुए किसी भी प्रकार के नुकसान को लेकर गंभीर है। साथ ही नियमानुसार कार्य करने में किसी भी प्रकार के दबाव के बिना कार्य कर रहा है। 
शिकायत मैंने की - भारती: गड़बड़ी के मामले सामने आने पर मैंने ही सबसे पहले सरकार को शिकायत की थी। एचएस अंटाल पर फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में एफआईआर है। विजिलेंस इसकी जांच कर रही है। वहीं सतेंद्र श्योराण पर एक महिला के साथ रेप की कोशिश की एफआईआर है। सुनील कौशिक को जांच के बाद करीब 9 लाख की रिकवरी का नोटिस स्कूल दिया है। - भारतीअरोड़ा, निदेशक एवं प्रिंसिपल, राई खेल स्कूल, सोनीपत। 
स्कूल मामले में प्रदेश के दो मंत्री चुके हैं आमने-सामने: राई खेल स्कूल में सामान खरीद में गड़बड़ियों के आरोपों के बीच प्रदेश के दो मंत्री भी इस मुद्दे पर आमने-सामने चुके हैं। इस मामले में जब प्रदेश के वित्त विभाग की टीम स्कूल का स्पेशल आडिट करने पहुंची और रिपोर्ट मीडिया में आई तो इसे खेल मंत्री ने अपने विभाग में वित्त मंत्री का हस्तक्षेप बताते हुए विरोध किया था। इसके साथ ही आडिट टीम के खिलाफ एफआईआर के भी आदेश दिए थे। इसके अलाव राई के विधायक जयतीर्थ दहिया भी स्कूल प्रबंधन पर गड़बड़ी के लगातार आरोप लगाते हुए इस मुद्दे को विधानसभा में उठा चुके हैं। वे इस मामले में सदन में खेल मंत्री पर झूठ बोलने का भी आरोप लगा चुके हैं।
इधर, मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई मामले में स्कूल की निदेशक एवं प्राचार्य भारती अरोड़ा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की सोनीपत यूनिट ने राज्यपाल को जिला प्रशासन के मार्फत ज्ञापन भेजा है। इसमें स्कूल में वित्तीय अनियमितताओं के साथ निदेशक पर कर्मचारियों पर गलत तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया। पूरे मामले की जांच सिटिंग जज से कराने, भारती अरोड़ा को हटाने की मांग की गई है। साथ ही कहा कि सरकार यदि कोताही करती है तो संघ आंदोलन करेगा। 
आरोप लगाया कि भारती अरोड़ा ने जब से स्कूल का पदभार संभाला है तभी से सरकार के नियमों की अनदेखी की जा रही है। सरकार से बगैर अनुमति के लाखों रुपए कीमत के सामान की खरीद कर ली गई। इस मामले में स्पेशल आडिट के बाद लेखा अधिकारी नीलम कौशिक को निलंबित किया जा चुका है। आरोप लगाया कि इस खरीद पर हस्ताक्षर करने से मना करने पर तत्कालीन खेल अधिकारी कार्यकारी प्रशासकीय अधिकारी एचएस अंटाल पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके बाद डिप्टी सुपरिंटेंडेंट सतेंद्रपाल श्योराण पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराकर बर्खास्त कर दिया। अब सुनील कौशिक को प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं पांच अन्य को भी गलत तरीके से चार्जशीट करने का आरोप लगाया है। संघ ने कुरुक्षेत्र, करनाल गुड़गांव जिलों में तैनाती के दौरान भी भारती पर गलत तरीके से काम करने के आरोप लगाए हैं। इनमें से कुछ मामले न्यायालय में लंबित बताए गए हैं। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.