Friday, January 20, 2017

हरियाणा बोर्ड से घट गए एक लाख विद्यार्थी

जहां एक और सीबीएसई की ओर रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में इस बार करीब एक लाख छात्र घट गए हैं। सिक्के के दो पहलुओं की तरह यहां भी छात्र संख्या घटने के पीछे नकल माफिया का रुझान हरियाणा की बजाए नेशनल ओपन स्कूल की ओर बढ़ना माना जा रहा है। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में इस बार हरियाणा ओपन व रेगुलर बोर्ड के छात्रों की संख्या लगभग 6 लाख रह गई है, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 7 लाख थीं। हरियाणा ओपन स्कूल में
पिछले वर्ष करीब 1 लाख 50 हजार से ज्यादा थीं लेकिन इस बार घटकर 80 हजार रह गई हैं। करीब तीस हजार छात्र रेगुलर बोर्ड से भी कम हो गए हैं। बता दें कि पिछले वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर संचालित स्टडी सेंटरों को बंद कर दिया था। बोर्ड प्रशासन का मानना है कि इन स्टडी सेंटरों का कोई फायदा न होने की बजाए इससे लगातार नकल माफिया ही सक्रिय हो रहा था। हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षाओं में भी सख्ती बरती जा रही है और ऐसे में नकल माफिया ने हरियाणा की बजाए नेशनल ओपन स्कूल की ओर रूझान कर लिया है। यहीं वजह है कि सीबीएसई में छात्रों की संख्या बढ़ रही है, जबकि हरियाणा में घट रही है। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.