Thursday, November 10, 2016

इन पांच सवालों के जवाबों से जानिए, ट्रम्प की जीत से भारत और अन्य देशों को कितना फायदा, क्या नुक्सान

इस जीत से कितनी बदलेगी दुनिया? 
आर्थिक-सामाजिक तौर पर तो बदलेगी। मस्जिदों पर निगरानी, आईएस जैसे आतंकी संगठनों पर बमबारी, अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए अमेरिका-मैक्सिको के बीच दीवार खड़ी करना ट्रम्प का एजेंडा रहा है। वे
मुस्लिम देशों और चीन के प्रति सख्त रुख अपना सकते हैं। अपने उन्मादी रवैये से ट्रम्प दुनिया को एक बार फिर शीतयुद्ध काल में ले जा सकते हैं। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। 
अमेरिका को क्या फायदा होगा?
शिथिल,निशक्त से दिख रहे अमेरिका में स्फूर्ति सकती है। ट्रम्प कुछ सख्त फैसले लेकर अर्थव्यवस्था, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और बाजार को गति दे सकते हैं। चूंकि वे खुद एक बिजनेसमैन हैं, इसलिए इकोनॉमी को लेकर वे इनोवेटिव तरीके अपना सकते हैं। 
भारतके लिए ट्रम्प की जीत कितनी अच्छी?
सामरिक रूप से भारत को फायदा होगा। क्योंकि वे आतंकवाद, पाक चीन के खिलाफ काफी बोल चुके हैं। ट्रेड एग्रीमेंट के नियम रिवाइज करते हुए चीन पर भारी टैरिफ थोप सकते हैं। पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कड़े रुख से निपटने के लिए भारत और अमेरिकी सेनाएं संयुक्त योजना बना सकती हैं। 
तो क्या ट्रम्प की जीत से कुछ नुकसान नहीं है? 
बिलकुल है। वे आउटसोर्सिंग के खिलाफ हैं। एच1 वीसा को गलत बता चुके हैं। भारतीय आईटी कंपनियों को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अमेरिकी फर्स्ट की नीति से भारतीय पेशेवरों को दिक्कतें सकती हैं। उन्होंने अमेरिका में कॉर्पोरेट टैक्स 35 से 15% तक काटने की बात कही है। ऐसे में फोर्ड, जीएम और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां अमेरिका की ओर भाग सकती हैं। मेक इन इंडिया को खतरा होगा। 
पाकिस्तान और चीन इसे कैसे देखेंगे?
चीन ने अमेरिका से ट्रेड सरप्लस के चलते 2015 में 366 बिलियन डॉलर कमाए। वहीं पाक कट्टर इस्लामी ताकतों से लड़ाई के नाम पर अमेरिका से मदद के नाम पर 2002 के बाद से अब तक 30 बिलियन डॉलर ले चुका है। ट्रम्प इससे खासे नाराज थे।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.